ऋषिकेश के स्कूल परिसर में पेड़ पर चढ़ा विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Rishikesh Municipal Corporation
ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बापूग्राम गली नंबर एक के पास प्राथमिक विद्यालय में अचानक करीब 15 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया. स्कूल में मौजूद बच्चे अजगर को देखने के लिए क्लास छोड़ छोड़कर भागने लगे. अनहोनी की आशंका को देखते हुए अध्यापकों ने किसी तरह बच्चों को समझा कर क्लास के अंदर भेजा. कुछ ही देर में अजगर स्कूल के पेड़ पर चढ़ गया. स्कूल में अजगर होने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ स्कूल के बाहर अजगर को देखने के लिए जमा हो गई. लोगों ने अजगर को मोबाइल में कैद करने के लिए जमकर तस्वीरें और वीडियो भी बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.