गंगा की लहरों पर योग साधक ने 30 मिनट तक किया शीर्षासन, पूरी दुनिया रह गई हैरान - विश्व योग दिवस
अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय योग साधकों की वजह से ही ऋषिकेश को योग की राजधानी कहा जाता है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया भर में लोगों द्वारा योग किया गया. लेकिन तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुरुषोत्तम शर्मा का गंगा की लहरों में अनोखा योग देख हर कोई हैरत में पड़ गया. ऋषिकेश में पहली बार किसी योग साधक ने गंगा की लहरों पर योग कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया. जिसने भी इस योग साधक को देखा वह अचंभित रह गया.