NOTA को लेकर क्या है दून के वोटर्स की राय, देखिए ETV भारत की खास रिपोर्ट - नोटा पर जनता की राय
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव में कई मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट करेंगे. वहीं, कई मतदाता ईवीएम में जोड़े गए नोटा (NOTA) विकल्प का इस्तेमाल भी करेंगे. NOTA को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने देहरादून के वोटर्स से जानी उनकी राय, देखिए खास रिपोर्ट.