लॉकडाउन की मार से 'क्लोज' हुआ कैमरे का कारोबार! - देहरादून वीडियोग्राफर न्यूज
देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ देश की आर्थिकी को बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि देश के तमाम छोटे बड़े व्यापारियों, किसानों, मजदूरों को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. छोटे व्यापारियों में शामिल फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर पर भी इस लॉकडाउन की दोहरी मार पड़ी है. क्योंकि इनकी रोजी-रोटी के साधन सीमित और सीजन पर निर्भर करते हैं. ऐसे में फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर आखिर किस तरह अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं? क्या है इनकी स्थिति? देखिए इस रिपोर्ट में...