बीच मैदान चॉपर लैंडिंग से उड़ा धूल का गुबार, मची अफरा तफरी तो CM बोले- कम से कम पानी तो डालो - विकासनगर की खबरें
कालसी के पंजीटीलानी में आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी. जहां पर्वतीय प्रगति मंडल समिति पंजीटीलानी और प्रशासन की ओर से खेल मैदान में ही हेलीपैड बना दिया गया था जबकि, मैदान के चारों ओर दर्शकों की काफी भीड़ थी. जैसे ही सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई तो धूल का गुबार उठ गया. जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन में मैं भी हेलीकॉप्टर को देखकर दौड़ा करता था, जब धूल उड़ती थी तो हम कहीं छुप जाते थे, लेकिन यहां पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान काफी धूल उड़ी है, जिससे लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी, उनके पास तो छुपने की जगह तक नहीं थी. ऐसे में प्रशासन को आगे से ध्यान रखने की जरूरत है. कम से कम पानी तो डालना ही चाहिए.
Last Updated : Jun 9, 2022, 12:51 PM IST