उत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां - उत्तरकाशी न्यूज
उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई जलप्रलय के बाद अभी भी हालात सामान्य नहीं हो पाया है. अभी हालात सामान्य होने में वक्त लग सकता है. आराकोट में आई सैलाब ने यहां पर चार जिंदगियां लील ली थी. सैलाब में हुई मौतों को लेकर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.