बोर्ड परीक्षाओं में बच्चे को रखें टेंशन-फ्री, ऐसे करें तैयारी - रतलाम एसपी
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत अपने खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए छात्रों को उनके सवालों के जवाब उपलब्ध करा रहे हैं. इस क्रम में मध्यप्रदेश के रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने अपने शैक्षणिक अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया. आईपीएस गौरव तिवारी ने बच्चों को परीक्षा की स्प्रिंट रेस दौड़ने की बजाय लाइफ की मैराथन रेस दौड़ने और सफल होने की सलाह दी है.