भोले के सबसे बड़े भक्त से मिलिए, कीलों वाली खड़ाऊं पहनकर कर रहा कांवड़ यात्रा - Maharashtra Kanwar Nitesh Kamble
हरिद्वार से केदारनाथ कांवड़ ले जा रहे महाराष्ट्र के नितेश काम्बले कीलों से बनी खड़ाऊं पहनकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. नितेश काम्बले पिछले 8 महीनों से कीलों से बनी खड़ाऊं पहनकर कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा भोले को खुश करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है. इसीलिए वह इस कांवड़ यात्रा को कर रहे हैं. उन्होंने बताया वह इस कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ नहीं खाएंगे. वे केवल फहलाहर और जूस, पानी के सहारे इस कावड़ यात्रा को करेंगे. इसी तप को और कठिन करने के लिए उन्होंने कीलों से बनी खड़ाऊं को पहना है. नितेश काम्बले का कहना है कि भगवान भोलेनाथ की भक्ति करना उन्हें बचपन से ही पसंद है. इससे पहले भी वह पैदल महाकाल तक यात्रा कर चुके हैं.