कैंची धाम आने से बदली थी एप्पल फाउंडर की किस्मत, कई सेलिब्रिटी भी हैं बाबा के भक्त
नैनीताल-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कैंची धाम लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र है. जो बाबा नीम करौली की तपोस्थली रही है. वहीं मोबाइल तकनीक की दुनिया को नए आयाम तक पहुंचाने वाले एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को इसी धाम से प्रेरणा मिलने के बाद दुनिया में क्रांति आई थी. यही नहीं कैंची धाम के भक्तों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग से लेकर देश-विदेश के कई हस्तियां शामिल हैं.