मंदाकिनी नदी में फंसी गाय के लिए रक्षक बनी NDRF, देखें वीडियो - चमोली ताजा समाचार
चमोली में नंदानगर विकासखंड मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर आगे सुतोल मोटर मार्ग पर सोमवार को एक गाय घास चरने के दौरान चट्टान से फिसलते हुए नीचे मंदाकिनी नदी किनारे अटक गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी को गाय के फंसे होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने नदी के पार रस्सी के सहारे गाय का सकुशल रेस्क्यू किया.
Last Updated : Jul 4, 2022, 10:21 PM IST