अल्मोड़ा में नंदा महोत्सव पर निकली मां नंदा सुनंदा की भव्य झांकी - अल्मोडा न्यूज
सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा में प्रसिद्ध नंदा महोत्सव का आगाज हो गया है. नंदा देवी मेले के पहले दिन स्कूली बच्चों, स्थानीय महिलाओं ने कुमाऊंनी परिधान में सजकर शहर में मां नंदा सुनंदा की भव्य झांकी निकाली. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने मां नंदा से आशीर्वाद लिया और परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. इस मेले का शुभारंभ चंद वंशज के लोग गणेश पूजन और जागर के साथ करते हैं. साथ ही कदली वृक्ष (केले) का आमंत्रण भी किया जाता है. इस मेले को 203 साल पूरे हो चुके हैं.