औली में रेस्क्यू टीम का मॉकड्रिल, चेयर लिफ्ट में फंसे पर्यटकों को किया रेस्क्यू - Rescue of tourists trapped in chair lift
मॉनसून और आपदा के दिनों में रोपवे में पर्यटकों के फंसने की घटनाएं सामने आ रही है. जिसको लेकर औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित चेयर लिफ्ट प्रबंधन भी सचेत हो गया है. औली में इन दिनों पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते सुरक्षा को लेकर जीएमवीएन और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने मॉकड्रिल किया. इस दौरान चेयर लिफ्ट में फंसे चार पर्यटकों का जीएमवीएन की टेक्निकल टीम और आईटीबीपी के जवानों ने सफल रेस्क्यू किया. इस मॉकड्रिल का उद्देश्य है कि आपदा की स्थिति में पर्यटकों के फंसने पर कोई दिक्कत सामने न आए. बता दें कि औली में 800 मीटर लंबी चेयर लिफ्ट है.