भैयादूज पर परुली दी से मिले भगत दा, बीमार बहन का जाना हालचाल - दीपावली 2019
भैयादूज के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपनी बीमार बहन का हालचाल जानने के लिए धारचूला पहुंचे. धारचूला पहुंचने पर कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कोश्यारी ने केएमवीएन गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों से बातचीत की. इसके बाद कोश्यारी अपनी बड़ी बहन पार्वती देवी उर्फ परुली दी से मुलाकात करने सिनेमा लाइन स्थित आवास पहुंचे. इस दौरे को कोश्यारी ने इसे अपना निजी दौरा बताया है.