आज होगा मां पूर्णागिरि मेले का आगाज, धाम की ये है रोचक पौराणिक कथा - 51 शक्तिपीठ
मां पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले का आज से आगाज हो गया है. 97 दिनों तक चलने वाला यह मेला 15 मार्च तक चलेगा. मां पूर्णागिरि धाम 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह मेला उत्तरभारत का सबसे प्रसिद्ध मेला है.