नंदकेसरी गांव में है मां नंदा देवी जुड़ी चौंकने वाली कई चीजें, रहस्यों को समेटे है ये धाम
गढ़वाल और कुमाऊं के बीच बसे नंद केसरी गांव में मां नंदा का पौराणिक मंदिर हैं. यहां की बोली एवं रीति-रिवाज भी कुमाऊं से मिलती हैं. मां नंदा देवी के जागरों में वर्णित है कि मां पार्वती ने अपने पलकों से केसरी देवी काे उत्पन्न किया था. जिस कारण उनका नाम नंद केसरी पड़ा. इसी स्थान पर नंदा देवी की ऐतिहासिक राजजात यात्रा के समय गढ़वाल और कुमाऊं की देव डोलियों का मिलन होता है.