लंदन फोर्ड का करना चाहते हैं दीदार तो चले आए यहां, ये करता है अंग्रेजों के जुल्मों की दास्तां बयां - अंग्रेजी सरकार
सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ को मिनी कश्मीर नाम से भी जाना जाता है. प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज इस जिले में सालभर सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां की नैसर्गिक छटा लोगों बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है. साथ ही ये जनपद अपने सामरिक महत्व के लिये भी जाना जाता है. वहीं गौरखा किला आज भी सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है. जिसे ब्रिटिश हुकूमत ने लंदन फोर्ट नाम दिया था. इसे अब पर्यटन के तौर पर विकसित किया गया है.