चमोली के नंदानगर में भूस्खलन, भरभरा कर मलबे के साथ सड़क पर गिरा पेड़, कई मकानों को खतरा - नंदानगर में भूस्खलन
चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों पर कहर बरपाने लगी हैं. इसी के तहत चमोली के नंदानगर विकासखंड का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां सड़क के ऊपर भरभराकर मलबे के साथ पेड़ भी सड़क पर आ गिरा. इससे सड़क भी अवरुद्ध हो गई. अब पहाड़ी के ऊपर बने आवसीय भवनों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा खतरे को देखते हुए भूस्खलन की जद में आने वाले घरों को खाली करवा दिया गया है