उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

कोटद्वार में मिला सांपों का 'राजकुमार', 12 फीट लंबे कोबरा को पकड़ने में छूटे पसीने - king cobra found

By

Published : Sep 10, 2022, 4:14 PM IST

कोटद्वार कालाबढ़ हरेंद्रनगर क्षेत्र में एक घर के पास किंग कोबरा सांप मिलने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गया. जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. वहीं, स्थानीय निवासी अनिल रतूड़ी ने सांप पकड़ने के लिए वाल्मीकि बस्ती निवासी जीतू को फोन किया. मौके पर पहुंचे जीतू ने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. जीतू ने बताया कि किंग कोबरा अभी वयस्क है. जिसकी उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष की होगी. यह करीब 11 से 12 फिट की लंबा होगा. वहीं, जीतू ने कहा इस साल उसने करीब 250 जहरीले सांपों को पकड़ा है और उन्हें वापस जंगल में छोड़ देता हूं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details