सुरक्षा ना दिए जाने पर भड़के जितेंद्र नारायण त्यागी, बोले- CM से करूंगा शिकायत - सुरक्षा लेने से इनकार
जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने आज हर की पौड़ी पर गंगा पूजन कर अपनी पहली धार्मिक यात्रा की शुरुआत करने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान वह हरिद्वार के जिला प्रशासन से काफी नाराज दिखे. दरअसल, हरिद्वार की जिला प्रशासन ने जितेंद्र जितेंद्र नारायण त्यागी से पहले मुलाकात कर सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी ली थी लेकिन एन वक्त पर जिला प्रशासन अपने सभी बात से मुकर गया. प्रशासन के रवैसे से नाराज जितेंद्र नारायण त्यागी ने हरिद्वार के कोतवाली इंचार्ज को हाथ जोड़कर सुरक्षा लेने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी सुरक्षा खुद देख लेंगे.