पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर - पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर
उत्तराखंड में 3 दिनों से हो रही बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक लगातार बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां चारधाम यात्रा को जगह-जगह रोकना पड़ रहा है. पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई भारी बारिश से पुल के पास रखे गार्डर गदेरे में आए तेज बहाव में बह गया. जिसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गदेरे के तेज बहाव में लोहे का गार्डर बहते देखा जा सकता है. हालांकि, इस गार्डर के बह जाने से पुल को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. पुल पर यातायात सुचारू ढंग से चल रहा है.