केजरीवाल के नौकरी-भत्ता वाले दावों में कितना दम ? जानिए - Arvind Kejriwal employment announcement
अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में सरकार बनने पर 6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी दी है. केजरीवाल ने ये भी कहा है कि बाकी बेरोजगारों को नौकरी मिलने तक हर महीने 5000 रुपए भत्ता दिया जाएगा. केजरीवाल की इस घोषणा से जहां बेरोजगारों में नौकरी की उम्मीद जगी है, वहीं आप राज्य की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बीच इस घोषणा को कैसे पूरा कर पाएगी इस पर भी सवाल उठ रहे हैं.