मसूरी में भी रही योग दिवस की धूम, ITBP जवानों ने भी किया अभ्यास - मसूरी गढ़वाल टैरेस होटल परिसर
5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल मसूरी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आईटीबीपी के उच्चाधिकारियों समेत स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास किया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईटीबीपी डीआईजी एसपी सिंह ने शिरकत की. वहीं, मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी गढ़वाल टैरेस होटल परिसर में लोगों ने योगाभ्यास किया.