धरती का स्वर्ग है सिद्ध स्रोत, सबसे पहले यहीं सुनाई गई थी भागवत कथा
हरिद्वार में नील पर्वतों की तलहटी में बेहद दुर्गम घने जंगलों के बीच सिद्ध स्रोत वह स्थान हैं जहां पर धरती पर सबसे पहले भागवत कथा का ज्ञान मनुष्यों को प्राप्त हुआ. सिद्ध स्रोत का वर्णन महाभारत के केदारखंड में भी है. सिद्ध स्रोत को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है.