हाइड्रोपोनिक तकनीक से पानी में उगाएं हरी सब्जियां, हजारों रुपये की करें कमाई - उत्तराखंड न्यूज
हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिए छोटी सी जगह में ही पानी की मदद से सब्जियों के साथ ही फूल और फल की पैदावार की जा सकती है. खेतों की बजाय हाइड्रोपोनिक खेती में सब्जियां जल्द तैयार हो जाती हैं. साथ ही बिना पेस्टिसाइड वाले सब्जियों का स्वाद भी ले सकते हैं. इन सब्जियों का स्वाद भी अन्य सब्जियों से अलग होता है.