बीच बाजार में आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचे सवार, देखें वीडियो - Haridwar Honda City car catches fire
हरिद्वार कोर कॉलेज के मालिक जेसी जैन के बेटे के बच्चे केयरटेकर के साथ होंडा सिटी कार में सवार होकर खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे, लेकिन गाड़ी जैसे ही घर से पुराने रानीपुर मोड पर पहुंची कि कार से अचानक धुआं उठने लगा. इससे पहले चालक कुछ समझ पाता, कार के अगले हिस्से में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. चालक और केयरटेकर ने सूझबूझ दिखाते हुए पिछली सीट पर बैठे दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया. इसी दौरान आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी की डालकर आग बुझाने की कोशिश की. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल ने कार में लगी आग को बुझाया.