उत्तराखंड के युवक ने बनाया यूनिक ड्रोन, ये है इसकी खासियत - ड्रोन हाई पिक्सल का कैमरा इंस्टाल
उत्तराखंड में एक ऐसा उन्नत ड्रोन बनाया गया है, जो अभी तक के ड्रोन से सबसे अलग है. ड्रोन की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. रुड़की की रोटर कंपनी ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो कि दुनिया में बेहतरीन ड्रोन में से एक है. इस ड्रोन को मात्र 2 मिनट में इंस्टाल किया जा सकता है. इसमें बहुत हाई पिक्सल का कैमरा इंस्टाल किया गया है, जो 1 किलोमीटर ऊपर से 2 सेंटीमीटर छोटी चीज का भी साफ और बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है.