थराली की खूबसूरती में बर्फबारी ने लगाए चार चांद - बर्फबारी उत्तराखंड
प्रदेशभर में हो रही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देशभर के पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी के अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं. वहीं, चमोली के थराली में बर्फबारी के बाद का नजारा स्वर्ग से कम नहीं है.