लिंग परीक्षण केंद्र का खुलासा करने गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद फंसी चक्कर में, होगी जांच - हरिद्वार एसीएमओ
रुड़की स्वास्थ्य विभाग का एक कथित स्टिंग का सामने आया है. जिसमें विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उनके कर्मचारियों ने मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अल्टासाउंट सेंटर पर लिंग परीक्षण करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है. जिनके पास से लिंग परीक्षण के उपकरण भी बरामद हुए हैं. इस कथित स्टिंग का मामला उस समय उजागर हुआ जब रुड़की मीडिया को इसकी भनक लगी. आप भी देखिए क्या है माजरा...