कोरोना इफेक्ट : मजदूरों को UP ले जा रही तीन बसों को किया सीज, DM और SSP ने की कार्रवाई - coronavirus treatment
लॉकडाउन के दौरान ह्यूमन ट्रांसपोर्टेशन के खिलाफ देर रात हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन प्राइवेट बसों को सीज कर दिया. साथ ही एक ट्रैवल व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. ट्रैवल व्यवसायी निजी बसों में फर्जी तरीके से मजदूरों को यूपी के लखनऊ, इलाहाबाद और बंगाल के कोलकाता लेकर रहा था. हर बस में तकरीबन 50 से 60 मजदूर सवार थे. इस मामले में पुलिस ने एक ट्रैवेल एजेंसी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है.