उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

लैंसडाउन वन प्रभाग में गुलदार की दहशत, शख्स पर किया हमला - पौड़ी में गुलदार का आतंक

By

Published : Aug 16, 2022, 10:19 PM IST

पौड़ी में गुलदार का आतंक (Guldar terror in Pauri) कायम है. आज सुबह लैंसडाउन के कालेश्वर मंदिर के पास एक गुलदार ने सूबेदार सुरेश कुमार पीटी मास्टर पर क्वॉटर से सेंटर ग्राउंड आते समय हमला कर दिया. वहीं, कालेश्वर मंदिर में जा रहे भक्तों के शोर मचाने पर गुलदार सूबेदार को छोड़ कर भाग गया. जिसके बाद घायल सुरेश को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीयों ने बताया कि कुछ समय से लैंसडाउन और धोबी घाट के बीच दो गुलदार को देखा जा रहा है. पिछले दिनों दुपहिया वाहन से स्कूल जा रहे अध्यापक पर भी गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details