उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

पौड़ी के कंडोलिया में फिर दिखाई दिए दो गुलदार, लोग खौफजदा - Guldar

By

Published : Sep 14, 2022, 11:53 AM IST

पौड़ी में गुलदार एक बार फिर खुलेआम सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं. पौड़ी रेंज के कंडोलिया-टेका मोटर मार्ग पर बीती रात दो गुलदार दिखाई दिए. दोनों गुलदार सड़क पर बेखौफ चहल कदमी (pauri leopard videos) करते दिखे. जिनका कार में सवार लोगों ने वीडियो बना लिया. वहीं कंडोलिया कस्बे के आसपास गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत (Pauri Leopard Terror) का माहौल है. गनीमत यह है कि ये गुलदार लोगों पर हमला नहीं कर रहे. वहीं शहर में हर दो- तीन दिनों बाद गुलदार दिखाई देने से लोग हैरत में हैं. वन विभाग (Pauri Forest Department) की मानें तो गुलदारों का पूरा कुनबा होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सही संख्या बताने में विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details