हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले गंगा सभा कार्यालय को दिया जाएगा भव्य रूप - हरिद्वार महाकुंभ-2021
प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र को भी महाकुंभ-2021 से पहले भव्य रूप दिया जा रहा है. 20 जुलाई को गिरी दीवार को भी बनाया जा रहा है. हरकी पैड़ी से जुड़े तमाम रास्तों में प्रत्येक दुकान के बोर्ड का कलर, साइज और लिखावट एक ही रंग के कराने की योजना है. सबकुछ एक जैसा होने से बाजार का नजारा देखने लायक होगा.