उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से है फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, ये है खासियत - फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है. देहरादून के चकराता रोड पर स्थित यह ऐतिहासिक संस्थान 1200 एकड़ भूमि में फैला है, जो अपने आप में एक अलग ही पहचान रखता है. यह संस्थान इंडियन काउंसिल ऑफ रिसर्च एजुकेशन के अंतर्गत आता है. जिसमें पेड़-पौधों और सूक्ष्म जीव जंतुओं की लाखों प्रजातियों पर रिसर्च कि जाती है. यहां का शुद्ध वातावरण और मनमोहक सौंदर्य लोगों को बेहद आकर्षित करता है. प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देश दुनिया के सैलानी एफआरआई कैंपस देखने खींचे चले आते हैं. साथ ही बॉलीवुड फिल्मकारों की यह पसंदीदा लोकेशन भी है.