उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

जानलेवा हुई वनाग्नि! श्रीनगर मेडिकल कॉलेज तक पहुंची जंगल की आग, देखें वीडियो - Srinagar 3 hectares forest wealth burnt down

By

Published : Apr 17, 2022, 9:10 PM IST

पौड़ी के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है. श्रीनगर के गंगा नाली के जंगल में लगी आग बेकाबू हो गई है. आग अब आवासीय बस्तियों की तरफ रूख करने लगा है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज की तरफ भी आग बढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ नयालगढ़ में भी वनाग्नि तांडव कर रही. श्रीनगर में जंगल की आग से 3 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है. रेंजर प्रमोद रावत ने बताया कि गंगा नाली में 6 वनकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. जबकि नयालगढ़ में 8 कर्मियों को आग बुझाने में लगाया गया है. आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details