BHEL के आवास में सांप मिलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - वन प्रभाग हरिद्वार
हरिद्वार स्थित औद्योगिक नगरी भेल (industrial city BHEL) में एक आवास में सांप मिलने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. सांप पकड़ने के बाद स्नेक मैन ने उसे जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया. वहीं, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में भी एक मकान में कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. इस कोबरा को भी पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ा गया.