एक दो नहीं दुकान से निकले पांच सांप, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो - 5 rat snakes found in Bhatta village of Mussoorie
मसूरी के भट्टा गांव से दुकान में पांच सांप मिले हैं. सांप दुकान की दीवार के अंदर घुसे हुए थे, जिसकी सूचना दुकान के मालिक दयाल सिंह रावत ने वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दीवार के अंदर घुसे 5 सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा. वन विभाग के मुताबिक, ये धामिन (रैट स्नेक) प्रजाति के सांप हैं. यह अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते हैं. यह सांप विषैला नहीं होता है. ये चूहों की खोज में आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं.
Last Updated : Apr 27, 2022, 7:00 PM IST