उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

हरिद्वार में पैसों के विवाद में चले लात घूंसे, देखें सीसीटीवी में कैद वीडियो - हरिद्वार पैसे की लेन देन में मारपीट

By

Published : Apr 12, 2022, 9:03 PM IST

हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के कटहरा बाजार में एक दुकान में दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कपिल अग्रवाल की कटहरा बाजार में कपड़ों की दुकान है. उसने कुछ समय पूर्व किराना दुकान चलाने वाले पारस से 10 लाख रुपए ब्याज पर उधार लिए थे, लेकिन धंधा ठप होने के कारण कपिल पैसा नहीं लौटा पाया. मामले में व्यापारियों ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराई थी. वहीं, कपिल ने दुकान बेच पैसा लौटाने पर हामी भर थी. सोमवार शाम 7 बजे पारस उनकी दुकान पर आया और पैसे देने को लेकर गाली-गलौज करने लगा और फिर पति-पत्नी के साथ मारपीट की. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले में कपिल की पत्नी ने रेल चौकी में पारस के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में चौकी इंचार्ज का कहना है कि कपिल की पत्नी नेहा ने तहरीर दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details