लॉकडाउन और मॉनसून के बीच फंसा 'अन्नदाता', बुवाई और बिक्री की चिंता बनी आफत
देहरादून : प्रदेश में 27 मई से मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. मॉनसून की दस्तक के साथ ही शुरू हो जाती है खरीफ की फसल की बुवाई. इस बार लॉकडाउन ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी हैं. किसानों को बुवाई करने के लिए मुख्य रूप से बीज और खाद की जरूरत होती है लेकिन उनकी जेब खाली है. ऐसे में किसानों के लिए इस सीजन में क्या है राज्य सरकार की रणनीति ? क्या हमेशा ऋण पर ही किसानों को निर्भर रहना पड़ेगा ?