उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों ने सुनाई खौफनाक मंजर की कहानी, आखों के सामने ही सैलाब के आगोश में आए लोग - उत्तरकाशी में बादल फटा
उत्तरकाशी जिले के आराकोट बंगाण में आई आपदा में 10 लोगों की मौत हो गई. अभी भी कई लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने से ज्यादा नुकसान माकुड़ी, टिकोची और आराकोट समेत कई गावों में हुआ है. रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद घायलों को एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, इस खौफनाक मंजर का सामना कर चुके आपदा पीड़ितों ने ईटीवी भारत से अपनी आपबीती बताई है.