उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

उत्तरकाशीः 1991 की काली रात को याद कर सिहर उठते हैं ग्रामीण, देखें Exclusive तस्वीर - उत्तरकाशी भूकंप की तबाही

By

Published : Oct 19, 2019, 11:35 PM IST

आज से ठीक 28 साल पहले यानि 19 अक्टूबर 1991 की वो काली रात सैकड़ों लोगों के लिए काल बन कर आई थी. जब रात के 3 बजे लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. अचानक धरती डोली और जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए थे. इस भयानक कंपन ने उत्तरकाशी के लोगों का सब कुछ छीन लिया था. जिसे याद कर ग्रामीण सिहर जाते हैं. आपको दिखाते हैं, Etv Bharat को मिली 1991 के भूकंप की Exclusive तस्वीरें और जामक गांव के ग्रामीणों की जुबानी भूकंप की कहानी..

ABOUT THE AUTHOR

...view details