दिवाली पर लोग भूले पर्यावरण संरक्षण, बाजारों में धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का इस्तेमाल - सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध
प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर जहां एक तरफ केंद्र से लेकर राज्य सरकार ने तमाम दावे और वादे किए, लेकिन दिवाली आते ही प्लास्टिक को लेकर किए गए के तमाम दावे हवा होते नजर आ रहे हैं. इसकी झलक धनतेरस के मौके पर देहरादून की बाजारों में भी देखने को मिली. जहां वन टाइम यूज प्लास्टिक इस्तेमाल व्यापारी धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं.