पहाड़ों की रानी से 'ईटीवी भारत' तक पहुंचा बधाई संदेश, नये कलेवर संग नये प्रयोग का हुआ स्वागत - उत्तराखंड खबर
'ईटीवी भारत' की लॉन्चिंग के मौके पर देशभर से मिल रहे बधाई संदेशों के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी से भी शुभकामनाएं हैदराबाद पहुंची हैं. प्रख्यात लेखक गणेश सैली ने ईटीवी भारत की पूरी टीम को बधाई देते हुये कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि ईटीवी नये कलेवर के साथ फिर से दर्शकों के बीच पहुंच रहा है.