हाथियों के झुंड ने रामनगर के नयागांव में जमकर मचाया उत्पात, देखें वीडियो - हाथियों के झुंड
रामनगर के कालाढूंगी क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के झुंड ने गन्ने की फसल को रौंद दिया और होटल में जमकर तोड़फोड़ की. बता दें कि कुछ दिनों पहले कालाढूंगी रेंज के नयागांव स्थित कॉर्बेट फॉल के मुख्य द्वार पर हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था. वहीं बीते दिन हाथियों का झुंड नयागांव में फिर से आ धमका और बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों के शोर करने पर झुंड जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.