कार्तिक स्वामी मंदिर में पर्यटन पर पुनर्विचार थीम पर चर्चा, ट्रेकिंग के साथ की साफ सफाई - World Tourism Day
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग ने हिम रूट ट्रेकिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्तिक स्वामी मंदिर तक पैदल ट्रेक का आयोजन किया. ट्रेक में जनपद के 35 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही इस दौरान कार्तिक स्वामी मंदिर प्रांगण में स्थानीय युवाओं व पर्यटकों के मध्य पर्यटन पर पुनर्विचार थीम पर चर्चा करने के साथ ही पैदल ट्रेक में फैले प्लास्टिक कूड़े-कचरे को साफ किया. कार्तिक स्वामी पहुंचे पर्यटकों ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि इस वर्ष के विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी इंडोनेशिया की ओर से की गई है. पर्यटन सेक्टर में पुनर्विचार की आवश्यकता है. उन्होंने बताया विश्व पर्यटन दिवस लगातार 42 वर्षों से मनाया जा रहा है. हमारा उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है. पर्यटन हमारे प्रदेश की आर्थिकी से जुड़ा है.