चैत्र नवरात्र: यहां होती है माता सती की आंखों की पूजा, ये है धार्मिक महत्व - संस्कृति
नवरात्र में मंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ लगी हुई है. वहीं नवरात्र में मंदिर परिसर शंख, घंटा- घड़ियाल की गगनभेदी आवाज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं चैत्र नवरात्र पर सरोवर नगरी नैनीताल स्थिल मां नैना देवी मंदिर में भक्तों को का तांता लगा हुआ है. गौर हो कि साल में चार नवरात्र आती हैं, जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्र का अधिक महत्व है. वहीं हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए नवरात्र का खास महत्व हैं. जिसमें नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से मां शक्ति के नौ रूपों की उपासना की जाती है. वहीं नैनीताल स्थित मां नैना देवी मंदिर को माता शक्ति के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. जहां चैत्र नवरात्र पर स्थानीय लोगों के साथ ही देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खुशहाली के लिए लोग मंदिर में मां की सच्चे मन से उपासना कर रहे हैं. धार्मिक मान्यता है कि कि चैत्र नवरात्र में सच्चे मन से मां भगवती की उपासना करने से सारे मनोरथ पूरे होते हैं.