देहरादून: लोगों को जाम से निजात दिलाने की कवायद, 19 जनवरी से शहर की सड़कें होंगी वन-वे - देहरादून वनवे ट्रैफिक प्लान
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून घंटाघर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य के चलते कई सड़कें आने वाले 19 तारीख से वन-वे हो जाएंगी. इसके लिए पुलिस ने घंटाघर के आसपास जुड़ने वाली कई मुख्य सड़कों का वन वे ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. इसे ट्रायल के तौर पर 19 जनवरी 2020 रविवार के दिन से शुरू किया जाएगा. ऐसे में राहगीरों को लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है. हालांकि, दून शहरवासियों को सुबह से लेकर शाम तक लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.