सहारनपुर पहाड़ सरकने से देहरादून नेशनल हाईवे हुआ जाम, कई देर बाद यातायात हुआ सुचारू - Delhi Dehradun National Highway
सहारनपुर जिले में शनिवार को घाड़ क्षेत्र की तमाम नदियों में बारिश का पानी इस कदर आया कि बाढ़ जैसे हालात दिखने लगे हैं. उत्तराखंड की सीमा से सटे शिवालिक की पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. डांट काली मंदिर और मोहण्ड के बीच जंगल में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi Dehradun National Highway) पर पहाड़ का मलबा टूटकर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने मोहण्ड स्थित पुलिस चौकी पर देहरादून तक आने जाने वाले वाहनों को कई घंटे रोककर रखा और बारिश के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद दो जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटाने के बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हुआ. करीब चार घंटे तक देहरादून आने-जाने वाले वाहनों को मोहण्ड में ही रोके रखा गया. हाईवे पर कई देर बाद यातायात सुचारू हुआ.