हरिद्वार सिडकुल में दिखा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में उस समय हड़कंप मच गया, जब केल्विन केयर फैक्ट्री के पास स्थित नाले से एक विशालकाय मगरमच्छ निकलकर बाहर आ गया. मगरमच्छ निकलने की सूचना से इसे देखने वालों की मौके पर भीड़ लग गई. सिडकुल पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी वन प्रभाग हरिद्वार को दी. जिसके बाद पहुंची टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद इस मगरमच्छ को आखिरकार पकड़ लिया. अब इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है. फिलहाल मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, ऋषिकुल विद्यापीठ में शिव मंदिर के पास एक घर के आंगन में करीब 7 फुट लंबा सांप देखते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आंगन में सांप को देख मकान मालिक मनोज ठाकुर ने तत्काल वन प्रभाग हरिद्वार को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने सांप को पकड़ा और अपने साथ ले गई. सांप को किसी जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा.
Last Updated : Sep 29, 2022, 5:38 PM IST