काशीपुर में CPU कर्मी बना देवदूत, मासूम की बचाई जान, देखें VIDEO - kashipur cpu worker video
काशीपुर में एक सीपीयू कर्मी एक मासूम के लिए देवदूत बन गया. घटना काशीपुर के चीमा चाराहे की है. चीमा चाराहे पर सीपीयू कर्मी सुंदर लाल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रह थे. तभी सामने से आ रही कार को ओवरटेक करते हुए कार के आगे से ई-रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा तेजी से घुमा दिया. इस दौरान मां की गोद में बैठी मासूम छिटककर सड़क पर जा गिरी. तभी आमने सामने से एक बस और कार आ गई. यह देख मौके पर सुंदर लाल ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची को बचाने के लिए बस और कार के आगे कूद गया और बच्ची को सड़क से उठा कर उसकी मां को सुपुर्द किया. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.