सेना के जवानों को 100 जोड़ी स्नोशूज भेंट करेगी कांग्रेस - Uttarakhand Congress Vice President
बर्फीले इलाकों में सैनिकों के लिए स्नो बूट्स, स्नो गॉगल्स, जैकेट व स्लीपिंग बैग्स की कमी को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने भारतीय सेना के जांबाजों को 100 जोड़ी स्नो बूट्स भेंट करने की पेशकश की है. जानें क्या है पूरी खबर...